कानपुर 02 नवम्बर। हज़रत सादिक शाह बाबा कलन्दरी की दरगाह शरीफ रज़बी रोड, इफ्खिाराबाद में आपके अकीदतमन्दो (चाहने वालो) ने चादर शरीफ चढ़ाई और मुल्क में अमनो चैन खुशहाली व तरक्की की दुआ की गई। उर्स शरीफ के दूसरे व तीसरे दिन मज़ार शरीफ पर महफिल शमा (कव्वाली) की महफिल हुई जिसमें राजू मुरली, शाहजहापुर, जुनैद मुरली शाहजहापुर, गुलाम वारिस देवा शरीफ व जावेद अजीम अमरोहा ने आपकी शान में कलाम पेश किया।
कल 3 नवम्बर बरोज़ इतवार दोपहर 2 बजकर 40 मिनट में कुल शरीफ होगा जिसमें आपके चाहने वाले दूर दराज से चलकर दरगाह शरीफ पहुंचेगे।
चादर शरीफ चढ़ाने वालों में प्रमुख रूप से मो0 हसीब आज़ाद कलन्दरी सज्जादानशीन दरगाह शरीफ, मो0 शाह आज़म बरकाती, मास्टर परवेज़, शब्बीर अशरफी कानपुरी, मोहम्मद मुबीन, गुफरान, नावेद, आसिफ कलंदरी, अकील कलंदरी, आलम कलंदरी, नौशाद कलंदरी, बिलाल कलंदरी आदि लोग उपस्थित रहे।
सादिक शाह की दरगाह पर चादर पेश, मुल्क में अमनो चैन की दुआ की गई, कुल शरीफ 3 नवम्बर को