रसूलाबाद तहसील आयी 157 शिकायतें, 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


कानपुर देहात। 19 नवम्बर 2019
तहसील रसूलाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्ता परक व समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आईजीआरएस पोर्टल को खोल कर देख ले अगर कहीं कोई शिकायत लंबित है तो उसे निस्ताण कर ले। उन्होंने कहा कि आगामी 22 नवम्बर की विकास कार्यो की बैठक में आईजीआरएस की समीक्षा की जायेगी जिस विभाग की शिकायतें लंबित है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस रसूलाबाद में कुल 157 शिकायतंे आयी जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिसमें राजस्व विभाग की 88, विकास की 18, पुलिस की 20, विद्युत की 7, कृषि की 7, समाज कल्याण  की 2, दिव्यांग कल्याण की 1, लोक निर्माण विभाग की 2, प्रोबेशन की 2, नगर पंचायत की 2, चकबन्दी की 4, अन्य 4 आयी फरियादियों द्वारा समस्याओं को सुनते हुए डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे।  जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विकास विभाग आदि की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही है अतः संबंधित अधिकारी, एसडीएम तथा बीडीओ तथा अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी रूचि लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के सन्दर्भो में जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उनका सही गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण कराये तथा डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म करे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं का निस्तारण कराया। इस मौके पर एसडीएम अंजू वर्मा, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा, डीएफओ डा0 ललित मोहन गिरी, पीओ डूडा मुकेश सिंह, डीडीओ, पीडी, ईओ आदि जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।