फार्मासिंथ कम्पनी ने मेडिकल स्टोरों में बांटे थैले 

- दुनिया को नर्क बना रही पालीथीन-परवेज 


फतेहपुर। पालीथीन दुनिया को नर्क बना रही है। पृथ्वी को इस अभिषाप से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पन्द्रह अगस्त को लाल किले की प्राचीर से सिंगल यूज प्लाaस्टिक के प्रयोग को बंद करने का आहवान किया था। इस आहवान को अमलीजामा पहनाने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आयी हैं। इसी क्रम में फार्मासिंथ कम्पनी ने भी गांधी जयन्ती से पालीथीन मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है। जिसके तहत शनिवार को जिला चिकित्सालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोरों व दुकानों में कपड़े के थैलों का वितरण कर पालीथीन छोड़ने की अपील की। 
कम्पनी के प्रतिनिधि परवेज अहमद ने जिला चिकित्सालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोरों व दुकानों में पहंुचकर कपडे के थैलों का वितरण किया। थैलों का वितरण करते हुए उन्होने कहा कि कम्पनी ने गांधी जयन्ती के अवसर पर पालीथीन मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के दौरान पालीथीन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही है और खासकर पालीथीन की थैलियों का प्रयोग न करने का अनुरोध किया जा रहा है। कम्पनी के डायरेक्टर डा0 अरविन्द कुमार गुप्त ने देशवासियों से कहा कि देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें और स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, पर्यावरण का ख्याल रखें। श्री अहमद ने दुकानदारों का आहवान किया कि कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करें। पालीथीन को छोड़ंे। तभी यह देश स्वच्छ एवं स्वस्थ होगा। पालीथीन के इस्तेमाल से तमाम गम्भीर बीमारियां समाज में जन्म ले रही हंै। अपनी आने वाली पीढ़ी को यदि इन बीमारियों से बचाना है तो पालीथीन का त्याग करना होगा। सभी दुकानदारों ने कम्पनी के इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।