गुरसहायगंज (कन्नौज)। मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ०प्र० राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर एवं जनपद के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के साथ विकास खंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के समगुरा बहादुरपुर ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं।
नोडल अधिकारी द्वारा चौपाल में ग्रामीणों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान योजना के तहत बनने वाले कार्डों की जानकारी ली गई। जिसपर ग्रामीणों ने बताया कि उनके कार्ड नहीं बने हैं। जिसपर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा उमेश चन्द्र वर्मा को फटकार लगाई और पूंछा गया ग्राम पंचायत में कितने लोगों के कार्ड बनने हैं। उन्होंने बताया कुल 62 कार्ड बनने हैं जिसमें 24 कार्ड ही दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर पूरे ब्लाक के कार्ड बनवाने के सख्त निर्देश दिए। लोगों ने गांव में घूम रहे आवारा जानवरों की शिकायत की। जिसपर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश देकर कहा आवारा जानवरों को पकड़वाकर बंद करें। लोगों ने शिकायत की विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाये गये हैं, लेकिन बिजली का बिल अधिक आ रहा है।
गांव की महिलाओं ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव में अवैध कच्ची शराब का कारोबार हो रहा है। जिसे बंद कराया जाये। नोडल अधिकारी ने गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इसे तुरंत बंद कराया जाये। नोडल ने कहा वह पन्द्रह दिन बाद स्वयं गांव आकर घर घर पता करेंगे कि अवैध शराब का धंधा बंद है कि नहीं। खामियां मिलने पर होगी सख्त कारवाई। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड्डे मील साफ सफाई आदि का निरीक्षण करते हुए बच्चों से जानकारी ली। इसके बाद नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ थाना तालग्राम का निरीक्षण किया।
थाने पहुंचे नोडल अधिकारी को सबसे पहले पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने थाना कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने से संबधित सभी अभिलेख देखे। उन्होंने कम्प्यूटर पर काम कर रहे पुलिस कर्मियों से कम्प्यूटर में फीड होने वाले एफआईआर व अन्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने त्योहार रजिस्टर को दुरुस्त रखने को कहा। मालखाना व हवालात का निरीक्षण किया। हवालात में सीसीटीबी कैमरा लगाने ने निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया। आरक्षी सुभाष द्वारा बेहतर कार्य पर सराहनाह की। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिलने पर थानाध्यक्ष की तारीफ करते हुए संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर सीडीओ प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ सदर श्रीकांत प्रजापति, थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।