नगर निगम महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन




 

कानपुर, नगर निगम महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत महा विद्यालय की शिक्षिकाओं वह छात्राओं का तीन परीक्षण रक्तचाप एवं ब्लड ग्रुप का परीक्षण योग चिकित्सकों को द्वारा किया गया! स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वल के साथ हुआ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0ने अतिथियों का स्वागत किया डॉ0शरद मित्तल एम0बी0बी0एस एम0डी पैथोलॉजी  मित्तल स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम के सहयोग से शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ इसके अंतर्गत क्लब की स्थापना की गई जिसमें छात्राएं योग्य चिकित्सकों शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व जिज्ञासाओं का समुचित समाधान पा सकती हैं इस क्लब की नोडल अधिकारी डॉ0राज किशोरी सिंह एवं 25% छात्राएं सदस्य हैं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगभग 35 शिक्षकों एवं 300 छात्राओं ने पंजीकरण कराया डॉ0 शरद मित्तल ने छात्रों को रक्त अलपता से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया डॉ0पूनम मित्तल ने छात्रों को स्त्री रोगों के विषय में बताते हुए रक्त से ग्रसित छात्राओं को उपयुक्त दवाएं उपलब्ध कराई गई छात्राओं में आयरन व कैल्शियम की गोलियां एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया।