नानकारी के लोगों ने की सांसद भोले से मुलाकात

-सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने दिया आश्वासन, कहा संसद में उठायेंगे मुददा



कानपुर नगर, आईआईटी कानपुर में गेट बंद कर दीवार उठाने के बाद हुए हंगामें के बाद वहंा के लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नही ले रहा है। रविवार को इसी बात को लेकर नानकारी क्षेत्र के लोगों ने भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से मुलाकात की है। सांसद ने यह मुददा संसद में उठाने का लोगों को आश्वासन दिया तथा इसके साथ ही इस सम्बन्ध में आईआईटी के अधिकारियों से भी बात करने की बात कही है। उन्होने कहा कि जनता की हर समस्या उनकी अपनी समस्या है और किसी के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा।
बताते चले कि कुछ दिन पहले ही आईआईटी नानकारी क्षेत्र में गेट बंद कर दीवार उठाने के बाद वहां के निवासी आक्रोशित हो उठे थे और हंगामा किया था। किसी प्रकार मामले को शांत कराया गया था। आईआईटी और नानकारी की बीच गुजरने वाले रास्ते को लेकर विवाद काफी वर्शो से चला आ रहा है। आईआईटी स्थापना के समय से नानकारी के लोगो के लिए चंदेल गेट और प्रधान गेट बनाये गये थे और इन्ही गेटो से नानकारी के लोग आईआईटी के रास्ते आवागमन करते है। कुछ वर्ष पहले ही आईआईटी द्वारा गेट बंद करने का निर्णय लियागया था, जिसपर नानकारी के लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया था। बीते गुरूवार को आईआईटी प्रशासन ने चंदेल गेट पर दीवार खडी कर दी थी, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया था और दीवार ढहा दी थी। इस सम्बन्ध में एसीएम 6 द्वारा 10 सदस्यीय कमेटी बनाकर आईआईटी प्रशासन से बात करने का भरोसा दिया गया था। इसी सम्बनध में नानकारी के लोग रविवार को सांसद देवेन्द्र सिंह भोले से मिले और अपनी समस्या को उनके सामने रखा। सांसद ने कहा यदि आईआईटी अधिकारियों से बात करने पर भी कोई समस्या का हल नही निकलता है तो यह मुददा वह संसद में उठायेगे, किसी के साथ अन्याय नही हो सकेगा। इसके बाद लोग राज्यमंत्री नीलिमा कटियार से भी मिलने उनके आवासपहुंचे लेकिन उनके मुलाकात नही हो सकी।


इस दौरान अजय अग्निहोत्री, र्निमल मिश्रा, अखिलेश सिंह, लालजी, पंकज श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।