मुख्यमंत्री योगी आज रखेंगे मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की आधारशिला   
सुरक्षा को लेकर आलाधिकारियों ने की ब्रीफिंग,डीएम,एसएसपी ने कार्यस्थल का किया  निरीक्षण

 

कानपुर। शुक्रवार को आखिरकार कानपुर मेट्रो का विधिवत काम शुरू हो जाएगा। सपा से भाजपा सरकार तक का सफर तय करने के बाद शुक्रवार सुबह एक बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मेट्रो रेल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे तो उसके साथ ही कानपुर की प्रगति में एक और इतिहास लिख जाएगा। मेट्रो के निर्माण कार्य की आधारशिला के कार्यक्रम में कहीं कोई चूक न हो, इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी दिनभर मौके पर मंथन करते रहे।
आइआइटी से मोतीझील तक मेट्रो के पहले चरण का काम होना है,इसको लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे आइआइटी कानपुर आएंगे। यहां पर वह निर्माण कार्यों की आधारशिला को रखेंगे। मुख्यमंत्री के नारियल फोड़ते ही यहां पर पिलर खोदने के लिए मंगाई गई मशीन काम शुरू कर देगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भी आ चुका है। इसके बाद अफसरों ने तेजी दिखानी शुरू कर दी है। 

पहले चरण में आइआइटी से मोतीझील तक होगा काम  

हालांकि, मेट्रो के निर्माण कार्य की आधारशिला रखने के काम में काफी विलंब हो चुका है फिर भी कानपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन अफसरों को उम्मीद है कि तय समय सीमा पर वह पहले चरण का निर्माण कार्य पूरा कर देंगे। पहले चरण में आइआइटी से मोतीझील तक काम होना है। करीब नौ किलोमीटर की इस दूरी पर नौ स्टेशन बनेंगे। 734.56 करोड़ रूपये की लागत से पहले चरण में काम होना है।
मेट्रो के निर्माण कार्य की आधारशिला कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद होगी। इसको लेकर गुरूवार को आइआइटी में एडीजी जोन प्रेम प्रकाश,आईजी मोहित अग्रवाल,एसएसपी अनंत देव ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर हुई ब्रीफिंग में अपने मातहतों को कई निर्देश दिए। वहीं डीएम विजय विश्वास पंत,एसएसपी अनंतदेव ने मेट्रो रेल कारपोरेशन के अफसरों के साथ आइआइटी और कार्यस्थल का मुआयना किया। डीएम ने मेट्रो का निर्माण कार्य करने वाले अफसरों को निर्देश दिए कि व्यवस्था इस तरह से की जाए कि लोगों को परेशानी न हो पाए। जहां पर धूल उड़ रही है, वहां पर पानी का छिड़काव करने को कहा गया।