मुख्यमंत्री विवाह योजना में 351 जोड़े एक दूजे के बने सात जन्मों के साथी

- 35 हजार रुपये की धनराशि, विवाह सामग्री व बर्तन दिये गये उपहार में



सामूहिक विवाह में नवदम्पतियों को आशीर्वाद देतीं केन्द्रीय राज्यमंत्री व अन्य।  



फतेहपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद की तीनों तहसीलों में विवाह समारोह का अयोजन किया गया। आईटीआई प्रांगण में सदर तहसील के मुख्यमंत्री विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व सदर विधायक विक्रम सिंह ने शिरकत की। सामूहिक विवाह योजना में शामिल होने के लिए तहसील स्तर के दूर दराज स्थित गांव से वर वधु के अलावा उनके परिजन भी सुबह से ही पहुंचने लगे थे। कार्यक्रम में ब्लाकवार उनके बैठने की व्यवस्था की गई थी। जोडो को विवाह सामग्री उपलब्ध कराए जाने के साथ ही विवाह की रस्मों को सम्पन्न कराये जाने के लिये पंडितों एवं काजी की व्यवस्था की गयी थी। सामूहिक विवाह योजना के तहत दो लाख रुपये वार्षिक आय से कम परिवार को शामिल किया जाता है। जिसमे सरकार की ओर से जोडो को दस हजार रुपये कीमत की विवाह सामग्री बर्तन कपड़ो के साथ ही एक मोबाइल फोन दिया गया। साथ ही वधु के खाते में 35 हजार रुपये योजना के तहत भेजे जायेंगे। सामूहिक विवाह योजना के तहत 79 जोड़े विधि विधान के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे के जन्म जन्म के साथी बने। एक साथ 79 जोडों के भावर व फेरो के साथ ही बैंड बाजे शहनाई की भी व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास योजना के तहत कार्य कर रही है। दहेज रूपी दांव से समाज को मुक्त कराये जाने में सामूहिक विवाह योजना बेहद अहम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के दहेज के कारण होने वाली घरेलू हिंसाओं व हत्याओं की रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने नव दम्पत्तियों को शासन स्तर पर चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी लाभ दिलाये जाने को कहा। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरन्जन ज्योति सदर विधायक विक्रम सिंह ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, दिनेश बाजपई, अपर्णा सिंह गौतम, विजय लक्ष्मी साहू, नीलिमा सिंह चैहान, सुनिधि तिवारी, ज्योति प्रवीण, समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा आदि मौजूद रहे।