मौसम के बदलाव से बीमारियों की चपेट में आये लोग

फतेहपुर। नवम्बर माह समाप्त होने में सिर्फ दो दिन का समय ही शेष रह गया है। गुलाबी सर्दी ने अपना एहसास कराना भी शुरू कर दिया है। मौसम में आए बदलाव के साथ ही बीमारियों ने दस्तक दे दी हैं। शहर सहित गांवों और कस्बों में बीमारियों ने जोर पकड़ रखा है। जिस कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग रही है। 
सर्दी शुरू होते ही शहर सहित कस्बों और गांवों में वायरल, बुखार व खांसी-जुकाम का प्रकोप फैल चुका है। क्षेत्र में ज्यादातर घरों के लोग इन बीमारियों की चपेट में है। एक बार वायरल की चपेट में आने के बाद मरीज को ठीक होने में चार दिन से एक सप्ताह का समय लग रहा हैं। इसमें एंटी बायोटिक एवं दर्द निवारक दवाएं भी खास असर नहीं दिख पा रहा हैं। जिला अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक सर्दी में ज्यादा लोग बायरल इन्फेक्शन का शिकार हो रहे है। इन्फेक्शन में मरीज को सर्दी के साथ बुखार आता है। साथ ही खांसी, गले में दर्द और जुकाम भी मरीजों को जकड़ रहा हैं। सर्दी के कारण ही बच्चों को अधिक परेशानी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एलर्जी भी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इन्फेक्शन से ज्यादा एलर्जी की बीमारी खतरनाक हैं। उनका कहना है कि एलर्जी वाली बीमारियां लंबे समय से ठीक होती हैं। वायरल इन्फेक्शन को ठीक होने से कम से कम सप्ताह भर का समय लगता हैं। जबकि एलर्जी को ठीक होने में दो सप्ताह का समय लग सकता है। इसके अलावा स्वस्थ्य लोगों को इन्फेक्शन और एलर्जी के मरीजों से दूरी बनाकर रखना चाहिए।