मरीजों की सेवा पैगम्बर ए इस्लाम की सुन्नत - हयात ज़फर



जौहर एसोसिएशन ने हैलट अस्पताल में मरीजों को बांटें फल


कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मनाये जा रहे जश्न ए आमद ए रसूल सप्ताह के अन्तर्गत आज छठे दिन दिन हैलट अस्पताल में भर्ती मरीजों को सेब, केला दूध, ब्रेड, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद शहरोज़, शहनावाज अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान, शारिक मंत्री, रहे।

पैगम्बर ए इस्लाम के संदेश को आम करते हुए हैलट अस्पताल के पुरुष बर्न युनिट, पुरुष हार्थो, सर्जरी वार्ड, वार्ड नंबर 1,2,3,4,5,6,7,8, 10,11 आदि मे जाकर मरीजों का हालचाल पूछा और इलाज में आने वाले समस्याओं की जानकारी ली और अधिक्षक से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान कराया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब ने मरीजों की सेवा को बहुत बड़ा पुण्य (सवाब) बताया है।

पैगम्बर ए इस्लाम ने हमेशा गरीबों और मरीजों की देखभाल की है और दुनिया को मरीजों की सेवा करने का संदेश दिया है उनके जन्म सप्ताह के अवसर पर पैगम्बर ए इस्लाम के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए जौहर एसोसिएशन आम जनमानस को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है आज 723 मरीजों को हैलट अस्पताल में घूम घूम कर सभी वार्डो में मरीजों को सेब, केले, ब्रेड, दूध, डीटाॅल, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।

मरीजों को मानवता और प्रेम के प्रचारक पैगम्बर ए इस्लाम की जयंती की मुबारकबाद दी। 

हाशमी ने कहा कि ऐसे कामों से पैगम्बर ए इस्लाम को सच्ची खिराज ए अकिदत होगी।फल वितरण में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद शहरोज़, अरसालान अहमद, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद आमिर अन्सारी, नदीम सिद्दीकी, एहसान अहमद, जीशान,मोहम्मद शारिक मंत्री, अजीज़ अहमद चिश्ती रईस अन्सारी राजूआदि मौजूद रहे ।