मास्टर शेफ आफ लखनऊ सीजन 2 के विजेताओं की घोषणा एवं फेम इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह


फेम इंडिया द्वारा आयोजित मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन 2 के विजेताओं की घोषणा एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज इंटरनेशनल बुद्ध शोध संस्थान आॅडीटोरियम गोमती नगर में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कानून एवं विधि मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बीजेपी, नीरज सिंह बीजेपी नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में एसएसपी कलानिधि नैथानी, नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसपी सिंह पूर्व कुलपति लविवि के अलावा मुरलीधर आहूजा, पवन सिंह चैहान, राहुल गुप्ता, करण कुमार, संदीप आहूजा, शशि कुमार उत्तम विजलेंस आॅफीसर यूपी सर्कल पोस्टल डिपार्टमेंट, महंत दिव्यागिरी मनकमेश्वर मंदिर के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक और फेम इंडिया के प्रोपराइटर मुकेश मिश्रा ने बताया कि मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन टू के लिए शहर में दो आॅडिशन लिए गए जिसमें सफल प्रतिभागियों को लाइव कुकिंग की कड़ी परीक्षा से गुजरना जिसके बाद निर्णायक मण्डल में शामिल शबाहत हुसैन, आरती श्रीवास्तव, हरमीत सिंह, नलिनी शर्मा, कमल देव, सिद्धार्थ भूटानी और चाट किंग हरदयाल मौर्या ने सफल प्रतिभागियों का चयन किया। प्रोग्राम का आरंभ दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना से हुआ। प्रोग्राम के संचालन की जिम्मेदारी आकाशवाणी की एंकर शालिनी सिंह के साथ राहुल व रितिक ने संभाली। बृजेश पाठक ने आयोजक मुकेश मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लखनऊ शहर के लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जिसमें महिला पुरूष सभी ने हिस्सा लिया और आज मुझे यह देख कर खुशी है कि तहजीब और स्वाद के इस शहर की परंपरा को मुकेश ने आगे बढ़ाने का काम किया। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया चूंकि सभी आॅडीशन में शरीक हुईं तो उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने बहुत ही लजीज व्यंजन बनाएं जिसके लिए आप सभी विजेता हैं पर किसी भी प्रतियोगिता में सिर्फ एक ही विनर बनता है लेकिन विजेता सभी होते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे आयोजन सभी विचारधाराओं से ऊपर हैं और समाज में एक समरसता का संदेश देते हैं जिसके लिए मुकेश मिश्रा की विचारधारा प्रशंसनीय है। युुवा हृदय सम्राट नीरज सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि इंसान जब किसी प्रतियोगिता में शामिल होता हैं तो वहीं से वह विजेता की श्रेणी में आ जाता है क्योंकि किसी प्रतियोगिता में शामिल होना आपके जज्बे को दर्शाता है। प्रतियोगिता में विनर की घोषणा मुख्य अतिथि बृजेश पाठक के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया और दयाशंकर सिंह ने की। मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन 2 के इस बार के विनर बने विजय विस्वास, फस्र्ट रनर अप रहे विनीत यादव एवं सेकेण्ड रनर अप रहीं गुंजन जायसवाल। इसके अलावा अभिसार साहू, प्रतिमा तिवारी, गीता भार्गव, महक खान, नशरीन खान, निहारिका आहूजा, हीरा अल्वी, शाइना बेग, प्रभ सिमरन और नीतिका सक्सेना क्रम के अनुसार विजयी रहे। विजेता को एलजी कम्पनी की तरफ से माइक्रोवेव ओवन दिया गया इसके अलावा फस्र्ट रनर अप को मिक्सी सेकण्ड को ग्राइंडर के साथ-साथ सभी को सांत्वना पुरूस्कार दिए गए। मास्टर शेफ आॅफ लखनऊ सीजन वन के विनर रहे मोहित सिंह ने तीनों विजेताओं को शेफ कोट देकर उनका सम्मान किया।



इस प्रोग्राम में शहर भर में अपने क्षेत्र में कार्य करने वाले पचास व्यक्तियों को 'फेम इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख तौर पर ओमदीप कविता मोतियानी, वर्षा वर्मा, दीपक महाजन, ओम सिंह, सीमा मिश्रा, डिम्पल दत्ता, रानी श्रीवास्तव, मानसी प्रीत जस्सी, निधि श्रीवास्तव, दीपक सोनकर 'शैलू', डाॅक्टर नीमा पंत, प्रयागराज की माॅडल स्मृति सिंह, डाॅॅ रिचा आर्या, श्वेता सिंह, श्वेता तिवारी, मधु तिवारी, विक्रम राव, अमृत शर्मा, तौसीफ अहमद, हिमांशी यादव, कुसुम राॅय चैधरी, रूचि खान, विशाहरूख खान, हेमा खत्री, आरती पाल के अलावा पत्रकारिता जगत के कई दिग्गज शामिल रहे। प्रोग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें गणेश वंदना यीशू श्रीवास्तव व अंकिता वाजपेयी ने की इसके साथ-साथ ओवेशन इंटरटेनमेट ने शिव अराधना व फेयरी डांस अकादमी और प्रिया मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को आयोजक मुकेश मिश्रा ने तहे दिल से धन्यवाद दिया।