लापरवाही करने वाले अधिकारियों का वेतन रोका जाए - डीएम 
कन्नौज - काम न करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोका जाये। शासनादेश के अनुरूप दिये गये बिन्दुओं के आधार पर बिन्दुवार कार्यवाही करें, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी । लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगी।

उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागर में जनपद स्तरीय कन्वर्जेंस समिति/जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें जनपद में लाल, पीली श्रेणी में आने वाले बच्चों के परिवारों का राशन कार्ड अभी तक न बनाये जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवडी केन्द्रों के विधुतीकरण का कार्य के प्रस्ताव को तैयार कर तत्काल प्रस्तुत करने के कडे निर्देश दिए। उन्होनें कुपोषित अति कुपोषित बच्चों के परिवारों के शौचालयों, राशन कार्ड, आदि की प्रगति की भी समीक्षा करते हुये सख्त से सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के परिवार को शौचालय, मनरेगा जाब कार्ड तथा राशन कार्ड अवश्य मुहैया कराये जाये तथा राशन का वितरण भी सुनिश्चित किया जाये।

श्री कुमार ने सभी सीडीपीओ से कुपोषण के संबंध मे कार्यवाही तथा ग्राम स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय आयोजित बैठकों के संबंध मे जानकारी की, जिसमें संबंधित ब्लाकों के सीडीपीओ द्वारा संतोष जनक जबाव न देने की दशा में कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सख्त से सख्त निर्देश दिये कि शासन में दिये गये निर्देशों का गहन अध्ययन करते हुये बिन्दुवार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। तथा सीडीपीओ हसेरन को अनुपस्थित पाए जाने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायतराज अधिकारी सहित सीडीपीओ, उपस्थित थे।