कन्नौज। अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत करते हुये धान खरीद के लक्ष्य की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये। केन्द्रों पर धान खरीद से संबंधित सभी उपकरणों की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये।
यह निर्देश जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तिर्वा मण्डी में संचालित धान खरीद केन्द्र विपणन शाखा का औचक निरीक्षण करते हुये दिये। उन्होनें केन्द्र पर किसान हरिनाथ सिंह द्वारा विक्रय किये जा रहे 176 बोरे धान को मौके पर पाया। उन्होनें निर्देशित करते हुये कहा कि सभी संबंधित केन्द्रों पर धान खरीद से संबंधित पूर्ण उल्लेख बैनर में सुनिश्चित किया जाये। नीलामी की कार्यवाही नियमित रूप से करते हुये संबंधित अभिलेखों में स्पष्ट अंकन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के भी निर्देश दिये। उन्होनें किसानों को पीने के पानी के साथ ही साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने केे निर्देश देते हुये कहा कि किसानों को भुगतान की धनराशि समय से मुहैया करायी जाये तथा इस संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये संबंधित खाते भी यथाशीघ्र खुलवाये जाये।
उन्होनें केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरा, नमी मापक यंत्र तथा इलेक्ट्रानिक कांटा की उपलब्धता के संबंध में भी निर्देशित करते हुये कहा कि उपकरणों के संबंध में शिकायत पाये जाने पर संबंधित प्रभारीध्अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। किसानों के धान खरीद से लेकर भुगतान की प्रक्रिया में लापरवाही किसी भी स्तर से न बरती जाये। उन्होनें किसान हरिनाथ से रूबरू होकर धान विक्रय के संबंध में समस्याओं की जानकारी करते हुये केन्द्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि धान विक्रय किये जाने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न बतायी जाये तथा धान खरीद की नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद मेें अधिक से अधिक किसानों के धान खरीद हेतु विपणन शाखा के अन्तर्गत कन्नौज, जसोदा, तिर्वा, छिबरामऊ, ग्यासपुर तथा गुरसहायगंज में पीसीएफ शाखा के अन्तर्गत कन्नौज कछोहा, नादेमउ, छिबरामऊ पूर्वी, सौरिख, सकरावा, खड़नी, गुरूसहायगंज, तालग्राम एवं यूपी स्टेट एग्रों के अन्तर्गत हरिभानपुर, खड़नी तथा भारतीय खाद्य निगम के अन्तर्गत खड़नी, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अन्तर्गत खड़नी, नैफेड के अन्तर्गत तरींद, छिबरामऊ मण्डी, रसूलपुर, सौरिख, आदि जनपद में कुल 22 धान खरीद केन्द्र किसानों को अपने धान विक्रय करने हेतु संचालित किये गये है, जिसमें कामन धान 1815 ग्रेड ए, धान 1835 इसके अतिरिक्त 20 रूपये धान उतरायी एंव छनाई (लेबर) के रूप में किसानों को भुगतान दिया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपेक्षा की कि वह अपने धान को उक्तानुसार केन्द्रों पर विक्रय कर लाभान्वित हो सकते है। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।