कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स(एनपीएस ट्रेडर्स) के सम्बंध बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर 06 नवम्बर, 2019/आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विश्वास पंत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स(एनपीएस ट्रेडर्स) के सम्बंध बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों,जिनकी मासिक आय 15000/- या उससे कम हो को नामंाकित कराकर योजना का लाभ श्रमिकों को दिलाये जाने के संबंध में सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया। उन्होनें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के अभी तक पंजीकृत श्रमिकों की समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप काफी कम संख्या में श्रमिकों का पंजीकरण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सहायक श्रमायुक्त को शीघ्रता से लक्ष्यों के अनुरूप श्रमिकों का पंजीकरण योजना में कराये जाने के निर्देश दियें।

उन्होनें  निर्देशित किया कि जनपद के समस्त श्रम प्रर्वतन अधिकारियों के मध्य लक्ष्यों को आंवटित कर श्रमिकों का इस योजना में पंजीकरण कराये। उन्होनें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया कि वह अपने अपने विभागों में कार्यरत रसोईयों,आंगनवाडी कार्यकत्री/आंगनवाडी सहायिकाओं,आशाओं एवं अन्य असंगठित क्षेत्र मनरेगा के श्रमिकों का पंजीकरण लक्ष्यों के अनुरूप करायें। बैठक में सहायक श्रमायुक्त श्री आर0पी0तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों का पंजीकरण किया जाना है,इस योजना में पंजीकरण कराने के लिये श्रमिक के पास बचत बैंक खाता एवं आधार कार्ड का होना आवश्यक है। 18 वर्ष के श्रमिक को पंजीकरण के समय रू0 55/- प्रतिमाह जमा करना होगा तथा 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उसे प्रतिमाह 3000/-रू0 की पेंशन मिलेगी तथा योजना के अन्तर्गत नामिनी नांमाकित होने पर श्रमिक की मृत्यु होने पर पेंशन का लाभ संबंधित नामिनी को भी दिया जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स(एनपीएस ट्रेडर्स) के सम्बंध योजना के अन्तर्गत श्रमिको को लाभ दिलाये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु उपायुक्त वाणिज्यकर को निर्देशित किया। 

बैठक में जिला श्रम प्रर्वतन अधिकारी श्री एस0पी0पान्डेय,उपायुक्त जी0एस0टी0 श्री सुरेन्द्र सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीणमणि त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें ।