कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न


कानपुर नगर। शहर के पुराने ब्लैक स्पॉट का दोबारा सर्वे कराकर मरम्मत करा लिया जाये। नये 22 ब्लैक स्पॉटो पर भी समुचित कार्यवाही के  सम्बन्ध में समस्त  सम्बन्धित विभाग जिनकी भी  सड़के हो वो  आवश्यक कार्य करवाये। समस्त स्कूलों में विद्यालय यान  परिवाहन सुरक्षा  समितियों का गठन कर लिया जाये, जिसमें प्राचार्य  उसके अध्यक्ष, नायब तहसीलदार उपाध्यक्ष,ग्रामीण क्षेत्रों में एबीएसए उपाध्यक्ष होंगे तथा सम्बन्धित थानों के थानेदार सचिव होंगे ।  सभी विद्यालयों में उक्त समिति का गठन कराकर बैठके अवश्य करायी जाये। उक्त समिति को यह जानकारों दे कि विद्यालय में कितनी बसे है , वैन तथा कितने छात्र मोटर साइकिल से आते है कि सूची दे। जिन भी विद्यालयों द्वारा  विद्यालय  यान परिवाहन सुरक्षा समिति का गठन नही होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।जिन चौराहों पर या सड़को पर अवैध अतिक्रमण है वहां अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाये एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण होता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये , पहले  समस्त मुख्य चौराहों पर विशेष अभियान चलाया जाये। अभियान चलाकर ओवरलोडिंग माल वाहन व यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये।नशे की हातल में वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाये।रेड लाइट जम्पिंग करने,सीट बेल्ट न लगाने , हेलमेट न लगाने वाले तथा वाहन चलाते समय  मोबाइल फोन प्रयोग करने  वालोके  खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाये।हाइवे के किनारे असावधानिक पूर्वक खड़े वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।


उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये।  उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परिवाहन विभाग /पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने  के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाती रहे। उन्होंने कहा कि माल वाहन व यात्री वाहनों के ओवरलोडिंग के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाये।समस्त ब्लैक स्पॉट में  जो पूर्व में चिन्हित किये गए थे उनका सर्वे कर ले  यदि उनमें कोई भी कमी  हो तो तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए तथा नये ब्लैक स्पॉट में रिफ्लेक्टर, स्पीड ब्रेकर आदि आवश्यक कार्य समस्त सम्बन्धित विभाग जिनकी जिनकी सड़के है वे अपनी अपनी सड़कों में उचित कार्य करवाये। उन्होंने कड़े  निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों व मृतकों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा  उन्हें सहायता राशि  उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया  । 


उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में विद्यालय यान परिवाहन सुरक्षा समितियों का गठन करा लिया जाये यदि जिन विद्यालयों में इस समिति का गठन नही किया गया  है  तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये समस्त विद्यालय इस समिति का गठन अवश्य करा लें। बैठक में  आर0टी0ओ0 ,ए0आर0टी0ओ0, एस0पी0 ट्रैफिक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।