कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न



कानपुर नगर। सरकारी अस्पतालों में अति गरीब लोग ही आते है, स्वास्थ्य विभाग को जो मानव सेवा  करने का अवसर  मिलता है  वो सच्ची मानव सेवा है समस्त सीएचसी ,बीएचसी तथा सरकारी अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं की ऐसी सूची बनाई  जाये जिसमें अति गम्भीर अवस्था मे आने वाली समस्त गर्भवती महिलाओ की ट्रैकिंग कर उनका गुणवत्तापूर्ण इलाज कैसे हो  यह सुनिश्चित किया जाये जिनकी प्रति माह रिपोर्ट रखी जाये जिसकी  मैं स्वयं समीक्षा करूँगा। और किसी भी सीएचसी , पीएचसी का औचक निरीक्षण भी करूँगा सभी मे अति गम्भीर गर्भवती महिला की सूची रहे और  उसका  इलाज क्या  किया जा रहा  उसकी मनेटरिंग भी मैं प्रतिमाह करूँगा सूची न बनाने वाले के खिलाफ  कड़ी कार्यवाही की जायेगी, उक्त के सम्बन्ध में आज ही एडिशनल सीएमओ को नोडल अधिकारी नामित किये जाने के निर्देश दिये। टी0वी0 के मरीजो की दवा मुक्त समस्त सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है टीबी के  बीमार  व्यक्ति नि:शुल्क दवा  सरकारी अस्पताल से ले , जो भी प्राइवेट डॉक्टर से कही  भी इलाज करवा रहा है उन डॉक्टरो को आई एम ए द्वारा  पत्र लिखा जाये कि जो  टीवी के  इलाज का इलाज  कर रहे है उसकी  दवा निःशुल्क सरकारी अस्पताल से लेने के लिए सलाह दे अपनी निगरानी में मरीज को  रखें । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक में गलत आंकड़े कम्पाइल कराने पर  उनकी जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अब भविष्य में गलत आंकड़े प्रस्तुत न  किये जाये। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में  गरीब व्यक्ति ही इलाज कराने आते है मानव सेवा करने का स्वास्थ्य विभाग को इतना अच्छा अवसर मिलता है वो किसी और विभाग को नही सच्चे मन से मानव सेवा करें ,उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग समस्त जनपद में सरकारी अस्पतालों में ऐसी सूची तैयार करे जिसमे गम्भीर अवस्था मे गर्भवती महिलाओं का आंकड़ा हो और गुणवत्तापूर्ण इलाज उन्हें  मिले इसके लिए एडिशनल सीएमओ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए उनकी सूची बनाने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि गर्भवती  गम्भीर महिला के  इलाज की प्रतिमाह समीक्षा करने के भी  निर्देश दिये।इन समस्त गम्भीर गर्भवती महिलाओ की ट्रैकिंग कर उसकी रिपोर्ट मुझे दिखाए कि उनका इलाज क्या हो रहा है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए, इसके लिए समस्त प्रभारी अधीक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति कराने का सर्टिफिकेट भी दें कि समस्त कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति कराई जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय  क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पाया कि टी0बी0 नोटिफिकेशन के केस बढाने के उद्देश्य से प्राइवेट क्षेत्र से दवा प्राप्त करने वाले मरीजो की सूची बना कर उनसे संपर्क किया जाये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा  कि जब निशुल्क दवा सरकारी विभाग में उन्हें दी जा रही है तो वे प्राइवेट  से क्यों ले रहे वे ऐसे मरीजो से सम्पर्क कर उन्हें जागरूक करे और प्राइवेट डाक्टर से सम्पर्क में रहकर भी निशुल्क दवा ले । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण अभियान के तहत उन बच्चों की सूची बनाई जाए जिन्हें चयनित किया गया और कितनों का टीकाकरण कराया जा चुका  है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी  समेत अन्य सम्बन्धित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।