कानपुर, जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रपति भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की गहन समीक्षा की! जिलाधिकारी पंत ने निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड आदि के लिए अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है! सभी ड्यूटी रत अधिकारी कार्मिक ड्यूटी वाले स्थान के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से पास अवश्य बनवा लेंगे! बिना पास के कोई भी प्रवेश नहीं पा सकेगा! आयोजकगण भारत सरकार के माननीय राष्ट्रपति की अनुमोदित फोटो का ही प्रयोग करेंगे! जिलाधिकारी पंत ने जोर देकर कहा कि अधिकतम 26 नवंबर 2019 तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं| प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु लोक निर्माण विभाग, विद्युत सुरक्षा, नगर निगम,जलनिगम,अग्निशमन विभाग एवं आयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है| सभी विभागों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से व अति विशिष्ट महानुभावों के कार्यक्रम के मद्देनजर यथा निर्देश दिए जा चुके हैं! बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसंत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) आर0के0 अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0ए0के0शुक्ल, सभी ए0सी0एम0, पी0एस0आई0टी व छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे!
जिलाधिकारियों ने राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर की बैठक