जौहर एसोसिएशन ने मलिन बस्ती के गरीब बच्चों के साथ किया भोजन



पैगम्बर ए इस्लाम ने बच्चों से मोहब्बत और गरीबों का सहारा बनने का दिया संदेश


कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मनाए जा रहे जशने आमद ए रसूल हफ्ता के चौथे दिन तलाव्वामंडी कोपरगंज मलिन बस्ती के गरीब बच्चों के साथ मदरसा रजविया गौसुल उलूम मे दोपहर का भोजन किया गया।

144 गरीब बच्चों के साथ दोपहर का भोजन किया बच्चों को पेट भर बिरयानी खिलाई गई और फल बिस्कुट का पैकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन रहे। 

इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन द्वारा मनाए जाने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.की यौम ए विलादत हफ्ता का मकसद है कि पैगम्बर ए इस्लाम की सुन्नतों को जिन्दा करना और लोगों को गरीब, असहाय, विधवा, वृध्दा लोगों की मदद के लिए जागरूक करना है।

हाशमी ने बताया कि पैगम्बर ए इस्लाम ने गरीबों, बेसहारा, अनाथों से मोहब्बत करने का संदेश दिया है पैगम्बर ए इस्लाम हमारे आदर्श हैं और उनके संदेश पर अमल करते हुए जन जन तक पहुंचाने का काम जौहर एसोसिएशन कर रही है।

इसी क्रम में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं कल 06 नवंबर को जौहर एसोसिएशन के युवा दहेज़ जैसे अभिषाप के विरुद्ध जागरूकता संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में हयात ज़फर हाशमी,मोहम्मद मोहसिन,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,सैय्यद शाबान,शहनावाज अन्सारी, मौलाना जहूर आलम,हाफिज़ वाहिद अली,हाफिज़ नूर आलम,अज़हर नूरी, नफीस अहमद,नदीम सिद्दीकी, एहतेशाम अन्सारी,मोहम्मद शारिक मंत्री, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद आमिर अन्सारी, नफीस अन्सारी,हाफिज़ शौकत अज़हरी आदि थे।