जौहर एसोसिएशन ने 26/11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कानपुर आज 26/11/2019 को एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा मुम्बई 26/11 हमले की 11 वीं बरसी पर कारगिल पार्क मोतीझील में शहीदों को श्रद्धांजलि व आतंकवाद को भारत से उखाड़ फेंकने के लिए कैंन्डिल प्रार्थना सभा आयोजित हुई। 

जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज से 11 साल पहले मुंबई में आतंकवाद ने जिस तरह सैकड़ों बेगुनाहों का खून बहाने का काम किया और आतंकवाद से लड़ते हुए देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी आज जौहर एसोसिएशन उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है 

हाशमी ने कहा कि आज देश की अस्मिता की रक्षा और अखण्डता को बचाने के लिए युवाओं को सिर पर कफन बांधने की जरूरत है।  

हाशमी ने कहा कि सरकारों की ढील का नतीजा है कि बढ़ता आतंकवाद अगर अवश्यकता पड़ी तो राष्ट्र हित में जौहर एसोसिएशन के देश भर के सिपाही सबसे पहले सिर पर कफन बांधने का काम करेंगे । 

इस अवसर पर शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए पदाधिकारियों ने कैंन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद विरोधी नारेबाजी की। 

इस मौके पर हयात ज़फर हाशमी,मोहम्मद ईशान, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद शारिक मंत्री, मोहम्मद इलियास गोपी, एहसान अहमद, मोहम्मद मोहसिन, सैय्यद शाबान, मोहम्मद शहरोज़, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, नवीन पंडित, सैफी अन्सारी, अजीज़ अहमद चिश्ती आदि थे