जश्ने आमद ए रसूल के मौके पर नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
गरीबों की सेवा ही हमारा लक्ष्य - हयात ज़फर हाशमी


कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा मनाए जा रहे जश्न ए आमद ए रसूल हफ्ता के दूसरे दिन चमनगंज मोहम्मद अली पार्क में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया। 

कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।

नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 243 लोगों दवा, 56 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया!

कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने फीता काटकर किया। अतिथि प्रभारी निरीक्षक थाना चमनगंज रवि श्रीवास्तव रहे। कैम्प के संयोजक सैय्यद सुहैल व अजीज़ अहमद चिश्ती रहे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा मुहिया कराना, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है हाशमी ने आगे बताया इसी क्रम में हर माह में 2 बार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र शिविर लगाकर मोतियाबिंद से पीड़ित गरीब लोगों का निशुल्क आप्रेशन कराना हमारी प्राथमिकता है 

आज चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 13 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 04 नवम्बर को उत्कर्ष पेरामेडिकल कालेज परसौली में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव व डाॅ एस के यादव की देखरेख में होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, सैय्यद सुहैल, मोहम्मद ईशान,अजीज़ अहमद चिश्ती,एहसान अहमद, शहनावाज अन्सारी, फैजान डीके, नदीम सिद्दीकी, शहाबुद्दीन रजा, मोहम्मद शहरोज़, सैफी अन्सारी, मोहम्मद शादाब, आमिर अन्सारी, मोहम्मद जीशान, मोहम्मद मोहसिन, सैय्यद शाबान, मोहम्मद इलियास गोपी आदि मौजूद थे।