जशने चिरागां में बाबूपुरवा में मस्जिदे अक़्सा तो जुही में बन रहा अजमेर का बुलंद दरवाज़ा
कानपुर:पैगम्बरे इस्लाम की विलादत पर शहर कानपुर को हर साल की तरह इस साल भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है जिसको लेकर रात दिन तैय्यारियाँ की जा रही है सुन्नी जमीयतुल उलेमा के नायब सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने बताया कि चमनगंज के सईदाबाद चौराहे पर अन्जुमन आशिक़ाने मुस्तफा की जानिब से गेट बनाया जा रहा है जिसको लेकर ज़मीर खाँ,बाबू भाई,सिल्लम भाई समेत नौजवान लोग मेहनत मे लगे हैं चमनगंज के डा. ज़हूरुल हक़ चौराहे पर मोहम्मद ईशान,मोहम्मद आमिर अन्सारी अपनी टीम के साथ पूरी रोड सजाने के लिए रात दिन एक किये हुए हैं इसी तरह बाबूपुरवा के हमीद पार्क मे अन्जुमन फिदायाने मुस्तफा नौजवान कमेटी इस बार मस्जिद अक़्सा का नक्शा बना रही है कमेटी के सदर खुर्शीद आलम,शाहनवाज़ अन्सारी अकील भाई,सैयद शाबान समेत कमेटी के लगभग 130 सदस्त 90 दिन पहले से इसकी तय्यारियाँ कर रहे हैं इसी तरह जुही लाल कालोनी के कुएं वाला चौराहे पर अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह का बुलंद दरवाज़ा का नक्शा तैयार किया जा रहा है इलाके के नग्गन भाई अपनी टीम के साथ दिन रात मेहनत करके इस काम को अंजाम देने मे लगे हैं इसी तरह पूरे शहर के अलग अलग इलाके मे सजावट का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है!