जनता ने कायम रखा शांति व सौहार्द, अमन चैन कायम रखने के लिए दिया धन्यवाद। 


गुरसहायगंज (कन्नौज)। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम जन्म भूमि व बाबरी मस्जिद को लेकर आये फैसले के बाद नगर व क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रखने के लिए जनता धन्यवाद की पात्र है। नगर व क्षेत्र की जनता ने पुलिस का सहयोग कर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की। 
यह बात गुरुवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक ने मौजूद लोगों के समक्ष कही। कोतवाल ने बैठक में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम जन्मभूमि पर दिए गए फैसले पर लोगों के द्वारा जिस प्रकार से शांति और सद्भाव की मिशाल पेश की गई। वह अपने आप में अतुलनीय है और सभी नगर व क्षेत्र वासी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान नगर व क्षेत्र में लोगों ने आपसी प्रेम और भाईचारा बनाये रखा। कुछ एक दो लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के द्वारा गड़बड़ करने की कोशिश की गई। लेकिन उनके इरादे कामयाब नहीं होने दिए गए। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता शमशाद खान, तरीक बशीर, सभासद नफीस खां, सिराजुल इस्लाम, केसर खान, मुशाहिद रजा आदि लोग मौजूद रहे।