जनपद में संचालित बिना लाइसेंस वाली दुकानों को करायें बन्द: डीएम

कानपुर देहात 26 नवम्बर 2019
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में संचालित ढाबों, होटल, रेस्टोरेन्ट, कैन्टीन खाद्य दुकानों आदि की सघन निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण विद्यालयों में बन रहे मिडडेमील का निरीक्षण करे। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित मीट, मुर्गा, मछली, पानी पाउच आदि की भी दुकानों का निरीक्षण करे बिना लाइसेंस चल रही दुकानों को बंद कराये। उन्होंने निर्देश दिये कि अधोमानक अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की बिक्री नहीं होने पाये। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक प्रतिदिन अधिक से अधिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर की जांच कर कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियांे को निर्देश दिये कि दुकानों में बेच रहे  पानी पाउच पर दुकनदारों पर कार्यवाही करें अन्यथा आप लोग जिम्मेदार होगे। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित पंजीकृत 68 ढाबों में कुछ ढाबों के लाइसेंस भी विभाग द्वारा जारी किये गये है इन सभी की क्रास चेकिंग करायी जाये तथा गडबडी पाये जाने पर कडी कार्यवाही भी की जाये। उन्हांेने निर्देश दिये कि जो लक्ष्य है उसे हर हाल मंे पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन समिति की बैठक में निर्देश दिये कि निरीक्षकगण अधिक से अधिक खोया, ढाबा, दूध आदि का निरीक्षण करे। उन्होंने खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच विधि की जानकारी खाद्य निरीक्षकों से ली। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थो में मिलावटी करने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही करे जिससे कि लोगों में होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीएचसी/पीएचसी के 500 मीटर परिधि के अन्दर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर कडी से कडी कार्यवाही निश्चित की जाये। निजी अस्पतालों में भी बिना लाइसंेस के मेडिकल स्टोर चल रहे है जो कि मरीजों से मनमानी धनराशि वसूल करते है उन पर दण्डात्मक कार्यवाही कर अधिक से जुर्माना लगाया जाये। उन्होंने कहा कि फल, सब्जियों की दुकानों पर भी निरीक्षण करे। इस मौके पर मुख्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजकुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हीरा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, डीएसओ, राजू पोरवाल, रेखा सचान, सुनील कुमार, रूचि बाजपेयी, विनीता यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।