इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा वार्ता का आयोजन!




 

कानपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर अध्यक्ष रीता मित्तल की अध्यक्षता में वार्ता आयोजन किया गया! कानपुर शहर व आसपास फैले हुए विशेष वायरल बुखार एवं डेंगू के मरीज की बढ़ती हुई संख्या एक गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन के वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा 17 नवंबर रविवार को तीन बुखार व डेंगू कैंप का आयोजन किया जा रहा है! डेंगू एक महामारी की तरह अपने पैर पसार रहा है आईएमए की मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक में पीछे 10 दिन से मरीजों को देखा जा रहा है एक उनकी जांच भी बहुत रहती दरों में हो रही है जनता में बहुत भय है उनको जानकारी देते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है! प्रथम कैंप सुबह क्या बजे तक सौरभ पैलेस गेस्ट हाउस जाजमऊ में होगा जिस के संयोजक डॉ एससी सक्सेना एवं डॉ मीना सक्सेना एवं डॉ मनीष सक्सेना है 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक अग्रसेन भवन के ब्लॉक किदवई नगर एवं तीसरा कैंप ट्रेन पार्क मनोज इंटरनेशनल होटल के पीछे कृष्णा कानपुर में किया जा रहा है स्काइप में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा जिससे आयोजक डॉ0ऐ0के श्रीवास्तव वरिष्ठ चिकित्सक एवं आईएमए की पूर्व अध्यक्ष हैं! तो गौरव दुबे ने बताया कि आई0एम0ए समाज सेवा में कार्यरत है और मरीजों के परीक्षण के अलावा आईएमए कानपुर प्लेटलेट भी बटवा रहा है इसे ज्यादा ज्यादा लोगों को फायदा उठा सकें! ए0के0 दौरान अध्यक्ष डॉ0रीता मित्तल डॉ0 वी0सी रस्तोगी चेयरमैन कम्युनिटी वेलफेयर  मौजूद है!