इण्डेन गैस की नई पहल, जागरूकता अभियान शुरू 

- सिलेण्डर लेने से पहले लीकेज व वजन की करें जांच- सत्यम मिश्रा



                                जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते अधिकारी।  


फतेहपुर। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने ग्राहको को जागरूक करने के उद्देश्य से आज एक नई पहल की शुरूआत की है। अब इण्डेन गैस एजेन्सी के अधिकारी व कर्मचारी ग्राहको को जहाॅ उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। वहीं डिलीवरी लेते समय किन बातों का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए यह भी बताया। इण्डेन गैस की इस विशेष पहल की चहुॅओर प्रशंसा होती रही। इण्डेन गैस के अधिकारी रैली के दौरान घर-घर पहुॅचे और लोगो में जागरूकता फैलायी।
इंडियल ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड मुंबई के निर्देश पर ग्राहको को जागरूक करने के लिए कानपुर विक्रय क्षेत्र-2 के एलपीजी सेल्स प्रबंधक सत्यम मिश्रा ने जिलेभर के गैस एजेन्सी संचालको एवं घर-घर सिलेण्डर पहुॅचाने वाले डिलीवरीमैनो को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। श्री मिश्रा ने कहा कि इण्डेन की सबसे प्रमुख प्राथमिकता ग्राहको की संतुष्टि व सुरक्षा है। उन्होने कहा कि जरा सी चूक व जागरूकता के अभाव में होने वाली लापरवाही से बड़े हादसे हो जाते है। जिन पर लगाम लगाने के लिए इण्डेन ने विशेष पहल की शुरूआत की है। शादीपुर स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी से निकाली गयी। जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शादीपुर में समाप्त हुई। रैली में गैस की डिलीवरी देने वाले लगभग एक सैकड़ा वाहन थे। वाहनों में जागरूकता सम्बन्धी बैनर व पोस्टर लगाये गये थे तथा पूरे जिले के इण्डेन गैस एजेन्सी संचालक तथा डिलेवरी मैन भी साथ-साथ चलकर ग्राहको को नारो के माध्यम से जागरूक करते रहे। रैली में प्रमुख रूप से सौरभ तिवारी, अजेय सिंह चैहान, बाबूलाल, सुरेश चन्द्र कोरी, मनोज तिवारी, दीपक वर्मा, लखनलाल, दीपेश गुप्ता, श्रीराम साहू, शंकरलाल, सलमान, तेज बहादुर सिंह, दुर्ग विजय सिंह, चन्द्र प्रकाश शास्त्री, धर्मेन्द्र भदौरिया, योगेन्द्र वर्मा, कुश वर्मा, रामदास सोनकर, मुदित मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।