हिंदुस्तान से इंसानियत, अख़लाक़ मोहब्बत का पैगाम पूरी दुनियां में जाता है : मोहम्मदी यूथ ग्रुप।




 

कानपुर 06 नवम्बर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत माह का चाँद निकलने के साथ ही मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रोग्रामों की कड़ी मे सभी मज़हबों की इज्ज़त, इंसानियत की खिदमात का जज़्बा, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मे एकता भाईचारा का पैगाम आम करने के उद्देश्य को लेकर एकता चौराहा रावतपुर मे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को गुलाब का फूल देकर पैगाम दिया गया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के सदस्य/पदाधिकारियों के साथ काज़ी ए शहर एकता चौराहा रावतपुर पहुंचे काजी ए शहर मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ने गुलाब का फूल देकर प्रोग्राम का आगाज़ किया ग्रुप के सदस्य हाथों मे तख्तियां लिए थे जिस पर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, मुल्क से मोहब्बत करों, इंसानियत का जज़्बा कायम करें आदि स्लोगन लिखे थें ग्रुप के सदस्य हाथों मे तिरंगा झंडा भी लहराते हुए हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई भाई नारे लगा रहे थे। काजी ए शहर आलम रज़ा खाँ नूरी ने कहा कि हिंदुस्तान से इंसानियत, अख़लाक़ मोहब्बत का पैगाम पूरी दुनियां मे जाता हम सबकों उसी पैगाम को आम करना है ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि यह हमारी खुशनसीबी है की हम हिंदुस्तान में पैदा हुए पैगम्बर ए इस्लाम ने भी हिंद से खुशबू आने की बात कही।

प्रोग्राम मे मुख्य रुप से काजी ए शहर मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी, इखलाक अहमद डेविड, नोएल जार्ज, सरदार हरमिंदर सिहं, संजय मिश्रा, सरदार जसप्रीत सिंह, कारी मुत्तलिब, गुरजीत सिंह बमराह, सरदार राजीव खंडूजा, नोरिस जार्ज, प्रदीप मिश्र, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, मोहम्मद इस्लाम खान, करीम बख्श, मौलाना दिलदार हुसैन, मौलाना असगर अली यार अलवी, हाफिज़ हसीब अहमद, नसीम खान मौजूद थे।