गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकाश पर गरीबों को मुफ्त में भरपेट भोजन कराया
-- प्रतिदिन मिलेगा ₹13 में पेट भर भोजन :कवलजीत मानू --

 


 

कानपुर, युवा सिख मोर्चा द्वारा संगीत टॉकीज चौराहे पर गुरु नानक दी रसोई का शुभ आरंभ  किया गया जिसे मात्र ₹13 में दो बड़े आलू के पराठे सब्जी अचार सलाद व पानी का पाउच दिया जाएगा गुरु नानक जी के सिद्धांत मुख रखते सभी व्यक्तियों को अपने पेट भरने का अधिकार है और मानव जाति को ऐसे कर्म करने चाहिए कि दुनिया में कोई भूखा ना सोए उसी को देखते हुए आज इस रसोई की शुरुआत की गई जिसमें प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ₹13 मे सेवा दी जाएगी  और जो देने में सक्षम नहीं है उनको मुफ्त में भोजन कराया जाएगा युवा सिख मोर्चा  कंवलजीत मानू ने कहा बचपन में  गुरु नानक देव जी  अपनी दुकान पर बैठे थे तो उन्होंने तेरा तेरा रुपए में अपनी दुकान का सारा सामान  गरीब लोगों व जरूरतमंदों को बांट दिया दुकान का सामान बांट कर उनको शांति मिली तब कुछ लोग गुरु नानक जी के पिता पास शिकायत लेकर कुछ लोग पहुंचे  लेकिन जब शाम को दुकान का हिसाब किताब हुआ उसमें ₹20 का फायदा हुआ  आज उन्हीं के आदर्शों पर चलकर  जो मुनाफा ₹20 का हुआ था  मुनाफे की रकम को मानकर  आज भी दुनिया में लंगर की सेवा निरंतर चल रही है गुरु नानक के लंगर में जात-पात ऊंच-नीच  नहीं है सभी एक पंगत में बैठकर भोजन करते हैं आज इस अवसर पर मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह सिंह राघवेंद्र सिंह बब्बर , उजमा सोलंकी, हसन सोलंकी , बॉबी सिंह, ठाकुर वीर सिंह, गौरव नारंग रूपेश कुमार अमर मक्कड़ जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे!