घर में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान



दमकल विभाग ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

 

       

 

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़े चौराहें स्थित बस स्टैंड के सामने बने काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गयी।  देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। बिल्डिंग के दूसरे खंड में लगी आग को देखकर घर वालो सहित दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। दूसरे खंड में रखे जनरेटर की लाइन से शार्ट सर्किट हो गयी। मौके पर राहगीरों ने दमकल को सूचना दी। मौके पर दमकल के कर्मियों ने पहुँच कर आग पर काबू पाया। अभी तक आग में किसी तरह के नुकसान होने की पुष्टि नहीं की गयीं है।

कंपलेक्स के मालिक अभिषेक जयसवाल के घर तकरीबन 4:30 बजे आग लगी उस वक्त उनके दूसरी वाली मंजिल पर ताला बंद था और मौके पर कोई मौजूद नहीं था फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया है और बिल्डिंग के मालिक के अनुसार उनके घर में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।