एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित 
कानपुर । बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बैंकों के प्रबंधकों और कर्मियों के साथ पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस मीटिंग का उद्देश्य  था कि बैंकों में किस तरीके से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात है और किन चीजों की बैंकों में कमी है। बैंक प्रबन्धको को कोई परेशानी है तो वह अपनी परेशानी को बताए। ग्राहक जो भी आ रहा है कहीं उसे कोई परेशानियां तो नही । जिसको लेकर आला अधिकारियों ने बैंक प्रबन्धको और कर्मियों को खासतौर से निर्देशित किया । एसएसपी अनंत देव तिवारी ने बताया कि बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम हो। खासतौर से बैंकों में सीसीटीवी कैमरा होना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही अग्निशमन यंत्रों का भी होना बहुत ही आवश्यक है और यदि कोई भी बैंक कर्मी या ग्राहक किसी परेशानी में है और उसे जरा सा भी ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ कोई घटना घट सकती है तो वह 112 नंबर पर तत्काल ही कॉल कर सकता है। बैंक कर्मियों को हर सम्भव मदद दिलाने के लिए एसएसपी ने उन्हें आश्वश्त किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण समेत आला अधिकारी मौजूद रहे।