एन सी सी दिवस पर डेंगू के प्रति किया जागरूक 

कानपुर।  एन सी सी दिवस के अवसर पर 17 यू पी गर्ल्स  बटालियन की कैडेट द्वारा मालरोड स्थित एस एन सेन बालिका इंटर कालेज के सामने डेंगू से बचव के लिए नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से लोगो को डेंगू के प्रति जागरूक किया गया थर्ड  आफिसर नीतू गौड़ ने बताया कि कैडेट द्वारा पोस्टर  द्वारा बताने का प्रयास किया गया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है यह साफ पाानी में अण्डे देता है 

डेंगू के लक्षण ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होनाआंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने से और बढ़ जाता है  मच्छरों को पैदा होने से रोकने के उपाय- घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें।अगर पानी जमा होेने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें केरोसिन ऑयल डालें।रूम कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें। घर में टूटे फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें।डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।नाक और मसूढ़ों से खून आना शौच या उलटी में खून आना स्किन पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चिकत्ते पड़ जाना इस अवसर पर प्रधनाचार्या सुधा पाठक कर्नल एस के गुप्ता आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने कैडेटों का उत्शाहवर्द्धन किया।