एम एच एम पब्लिक स्कूल में उजमा सोलंकी द्वारा छात्र छात्राओं को मास्क वितरित


कानपुर।  आज दिनांक 7 नवंबर 2019 को एम एच एम पब्लिक स्कूल आवास विकास हंस पुरम नौबस्ता में समाज सेविका श्रीमती उजमा सोलंकी द्वारा छात्र छात्राओं को मास्क वितरण किया गया । प्रदूषण के बारे में बताते प्रदूषण से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमती उजमा सोलंकी ने बताया कि कानपुर शहर विश्व का सबसे प्रदूषित शहर घोषित हुआ है तो वहीं बढ़ते हुए प्रदूषण से बच्चों को बीमारियों के खतरे बढ़ते जा रहे हैं उन्होंने बच्चों को बताया किया आप लोग फुल आस्तीन के कपड़े पहने और घर के आसपास पानी को जमा ना होने दें जिससे आप बीमारियों से बच सकते हैं इस अवसर पर उनके साथ स्कूल के प्रबंधक श्री अशफाक सिद्दीकी प्रधानाचार्य सबा अंजुम जितेंद्र पाल शाइस्ता परवीन आकांक्षा बाजपेई सभा कार्टून प्रज्ञा विश्वकर्मा अजमेरी सिद्दीकी हसन सोलंकी फहद अंसारी शानू आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।