उन्नाव । प्रदूषण से शहर में छाई धुंध के कारण लोगों का सांस लेना,तक दूभर हो गया है। कोहरे और धुंए से स्मॉग बनाता है। इस स्मॉग की वजह से लोगों को आंखों में भी जलन हो रही है। सोमवार सुबह लोग जब घर से बाहर निकले तो लगा कि कोहरा आ गया है। लेकिन देखते ही देखते लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस होने लगी। सड़कों पर वातावरण कुछ ऐसा नजर आया जैसे दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर का धुंध के बाद हो जाता है। इससे घरों से निकलते ही लोगों की आंखों में जलन होने लगी। वायु प्रदूषण अधिक होने के कारण श्वांस रोगियों को न घर में चैन मिला और न बाहर मिल रहा। प्रदूषण का कारण शहर में जगह-जगह जलाए जा रहे कूड़े और फैक्ट्रियो की चिमनियों से निकलने धुंआ है। प्रदूषण बढ़ने से श्वांस रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जब तक प्रदूषण कम न हो तब तक लोगों को मास्क लगाकर ही घरों से निकलना चाहिए। वाहनों से निकलने वाला धुआं फेफड़ों को प्रभावित करता है।
धुंध की चादर से ढका उन्नाव