कानपुर, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज पांडू नगर में प्रदूषण से बचाव एवं डेंगू बुखार से हो रही महामारी से बचाए हेतु बच्चों को जागरूक किया तथा मास्क बांटकर बच्चो को इनसे बचाव हेतु शिक्षित किया गया अपने संबोधन में कुलदीप यादव ने कहा कि आज शहर में प्रदूषण के कारण निकलना दूभर हो गया है बच्चे तमाम रोगों से ग्रसित हो रहे हैं अस्थमा जैसी बीमारी और सांस लेने में भारी दिक्कत हो रही है खांसी जुकाम एलर्जी जैसी तमाम बीमारियां पनप रही हैं गंदगी के कारण डेंगू बुखार व चिकनगुनिया जैसे बुखार पूरे शहर में पांव पसार चुके हैं इससे सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए यादव ने कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या है सरकार निजात के लिए कोई ठोस कदम उठाए कुलदीप यादव ने आगे कहा कि किसी भी शिक्षक संगठन का यह पहला प्रयास है कि उसने इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम को बडाया तथा बच्चों को एवं समाज को जागरूक करने का काम किया। प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई जी रमाकांत कटियार शशि वाजपेई महेश बाबू सुनीता राजेश कुमार राजेश बाबू विनोद मिश्रा संजय यादव ठीक है जाओ प्रमोद कुमार पांडे अजय श्रीवास्तव चंद्रभान कटियार जसजीत कौर निरजा मिश्रा इंद्रपाल कौर विमला कटियार सत्येंद्र यादव भागी राम बृजेंद्र यादव चंद्रशेखर धनीराम यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे !
डेंगू से बचाव के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया