डेंगू से बचाव के लिए रैली के जरिये एनसीसी कैडटों ने किया जागरुक

कानपुर । शहर में डेंगू के विकराल रुप ने सौ से अधिक जिंदगियों को लील लिया है। प्रशासन द्वारा जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है तो वहीं गंदगी को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। 
एनसीसी दिवस के मौके पर 54 यूपी बटालियन ने शुक्रवार को डीएवी कॉलेज से लेकर नवीन मार्केट समेत आसपास के इलाकों में रैली निकाल कर डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए रैली निकाली। इस दौरान एनसीसी कैडटों ने दुकानदारों और आम जनता को जागरुक करते हुए कहा कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों दुकानों व मकानों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। कूलर में भरे हुए पानी को प्रतिदिन हटाते रहे। इसके साथ-साथ जहां-जहां भी जलभराव हो वहां पर सफाई व्यवस्था कर देश के स्वच्छ भारत मिशन और डेंगू की बीमारी से बचाव करें। कैडटों ने कहा कि गंदगी की जानकारी नगर निगम के टोल फ्री नंबर पर तत्काल दें, जिससे कूड़े का उठान समय पर होता रहे और इस महामारी को कम किया जा सके।