डीपीएस बर्रा में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता संपन्न


कानपुर, 6 नवम्बर 2019 । दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में कानपुर सहोदया संगठन अन्तर्विद्यालयीय हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रो0 वाइस चेयरपर्सन, श्रीमती बंदना मिश्रा रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में नगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों के विद्वजन डाॅ0 राकेश  शुक्ला,  डाॅ0 रेनू दीक्षित व डाॅ0 राजेश तिवारी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहें। इस अवसर पर गुलमोहर पब्लिक स्कूल, केशव नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा सिंह प्रतियोगिता की पर्यवेक्षिका रहीं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष ने सभी का स्वागत किया।


नगर के 22 विद्यालयों से पधारे प्रतिभागी व शिक्षकवृंद उपस्थित रहे। ''लोकतंत्र नैतिक पतन का शिकार हो गया है'' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आरंभ आमंत्रित अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।


प्रतियोगिता में कानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों ने भागीदारी की जिनमें  सर पद्मपद सिंहानिया, गुरुनानक माॅडर्न स्कूल, जुगल देवी, सरस्वती विद्या मंदिर, फ्लोरेट्स इण्टरनेशनल स्कूल, वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेषन सेन्टर, दून इण्टरनेशनल, सुपर इण्टरनेशनल, श्रीराम एजूकेशन सेन्टर, हरमिलाप मिशन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पं0 ,दीन दयाल उपाध्याय आदि विद्यालयों से आए छात्रों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचारों की प्रस्तुति  बड़े आत्मविश्वास से दी। प्रत्येक वक्ता को अपने विचार व्यक्त करने हेतु  4 मिनट का समय निर्धारित किया गया था।  


सभी वक्ताओं के विचारों की प्रस्तुति के पश्चात् डाॅ0 राकेश शुक्ला, डाॅ0 रेनू दीक्षित एवं डाॅ0 राजेश तिवारी ने छात्र/छात्राओं को संबोधित किया। उन्होने अपने सम्बोधन में सभी छात्रों की आत्म विष्वासपूर्ण प्रस्तुति की सराहना की। उन्होने यह भी कहा कि प्रतियोगिता में इस तरह के विषय देश के प्रति निश्ठा व प्रेम को दर्शाते है। विद्यार्थियों में भी देश की उन्नति में भागीदारी निभाने का उत्साह उत्पन्न करते है।


   


निर्णायकों के संबोधन के पश्चात् प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की।  मुख्य अतिथि श्रीमती बंदना मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। हिन्दी वाद - विवाद प्रतियोगिता में विजेता के रूप में दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा व श्रीराम एजूकेशन सेन्टर, पनकी के मध्य टाई हुआ और दोनों विजेता घोषित हुए। 
सर पदमपत सिंहानिया को द्वितीय विजेता घोषित किया गया व द जैन इण्टर स्कूल विद्यालय को तृतीय विजेता का पुरस्कार दिया गया।


पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार सनातन धर्म विद्यालय की विदूषि बाजपेई को दिया गया तथाा विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा के दिव्यांश सचान ने प्राप्त किया। 
पुरस्कार वितरण के पश्चात् प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीष ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। 


प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।