डीएम ने यलो लाइन का किया शुभारम्भ : कलेक्ट्रेट परिसर को धूम्रपान रहित कैम्पस बनाने की दिलायी शपथ 


धूम्रपान रहित कैम्पस बनाने की शपथ दिलाते जिलाधिकारी संजीव सिंह।  


फतेहपुर। उत्तर प्रदेश वालण्टरी हेल्प एसोसिएशन द्वारा यलो लाइन कैम्पेन की शुरूआत गुरूवार से की गयी। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में यलो लाइन का शुभारम्भ करते हुए परिसर को धूम्रपान रहित कैम्पास बनाने की शपथ भी दिलायी। उन्होने इस अभियान में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया। 
धूम्रपान व तम्बाकू से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों को धूम्रपान रहित घोषित कराने की दिशा में उत्तर प्रदेश वालण्टरी हेल्प एसोसिएशन द्वारा यलो लाइन कैम्पेन की शुरूआत की गयी। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने यलो लाइन का शुभारम्भ किया और उपस्थित लोगों को धूम्रपान रहित जीवन जीने व कैम्पस को तम्बाकू मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धूम्रपान व तम्बाकू के सेवन से लोगों का जीवन अंधकार की ओर जा रहा है। धूम्रपान से एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार पर असर पड़ता है। इसके कारण तरह-तरह की गम्भीर बीमारियांे की चपेट में लोग आ रहे हैं। जिससे उनका धूम्रपान के साथ-साथ इलाज कराने में अनावश्यक धन खर्च होता है और गृहस्थी का बजट भी बिगड़ जाता है। उन्होने लोगों का आहवान किया कि धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन कतई न करें और इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करें। इस मौके पर मोहिनी साहू, कुमार शेखर, पुनीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। इसी तरह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय महिला, पुरूष में भी यलो लाइन का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा0 उमाकांत पाण्डेय, नोडल अधिकारी रूपेश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा0 रेखारानी आदि मौजूद रहे।