डीएम ने किया विशिष्ट आलू मण्डी ठठिया का औचक निरीक्षण


कन्नौज। अधूरे पड़े निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये कार्य पूर्ण किया जाये। गुणवत्ता तथा मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था की जिम्म्ेदारी ठहराते हुये उसके खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
यह निर्देश शुक्रवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने निर्माणाधीन विशिष्ट आलू मण्डी ठठिया का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें मण्डी में 40 दुकानों का कार्य पूर्ण होने की दशा में शटर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होनें सुपरवाइजर अमित प्रताप सिंह से मण्डी निर्माण के संबंध में आवश्यक जानकारी की, जिसमें सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि धनराशि न मिलने के कारण मण्डी का निर्माण कार्य अवरूद्ध है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल उप निदेशक मण्डी से मोबाइल पर वार्ता करते हुये धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि दो कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य होना है, जिसमें लगभग 22 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष दुकाने अभी अधूरी है। उपनिदेशक मण्डी द्वारा बताया गया कि संबंधित कार्यदायी संस्था का कार्य संतोषजनक न होने के कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल आवश्यक कार्रवाई कर निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश देते हुये कहा कि मण्डी निर्माण कार्य में धनराशि बजट की समस्या न बतायी जाये, बजट प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता तथा मानक का विशेष ध्यान रखा जाये। जांच के दौरान यदि कमी या शिकायत पायी जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें यह भी कहा कि इस बड़ी परियोजना के निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये, जिससे किसानों, व्यापारियों को इस मण्डी के संचालन से लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी एंव संबंधित संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे।