दहेज जैसी बुराई के खात्मे के लिए युवाओं ने लिया संकल्प विवाह में नही लेंगे दहेज 



पैगम्बर ए इस्लाम ने निकाह को आसान करने का हुक्म दिया है-हयात ज़फर हाशमी 


कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में मनाए जा रहे जश्न ए आमद ए रसूल हफ्ता के पाँचवें दिन आज ईदगाह मैदान बाबूपुरवा में दहेज के खिलाफ हल्फ (शपथ) कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जहां जौहर एसोसिएशन के 11 पदाधिकारियों ने दहेज़ जैसी बुराई को खत्म करने हेतु अपने विवाह मे दहेज लेकर ना लेने की शपथ ली।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज गरीब वर्ग अपनी लड़कियों का इस लिए नही कर पाता क्योंकि दहेज की रकम जुटाते जुटाते लड़की की उम्र 40 वर्ष हो जाती है हाशमी ने कहा कि दहेज़ जैसी गंदगी जो समाज को दिमक की तरह खा रही वही दहेज गरीबों के लिए किसी अभिषाप से कम नही।

रहमतुल्ललिलआलामीन इंसानियत के अलमदार पैगम्बर ए इस्लाम ने निकाह को आसान करने का हुक्म दिया है यही वजह थी कि उन्होने खातून ए जन्नत बिन्ते रसूल(पैगम्बर मोहम्मद साहब की बेटी) हज़रत बीबी फातिमा के निकाह को मिसाल के तौर पर पेश किया और समाज को यह संदेश दिया कि निकाह को आसान करो मगर आज समाज में दहेज ने पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं जिसकी वजह से परिवारों मे कलह और परिवार टूटने जैसी स्थिति पैदा होती है।

हाशमी ने बताया कि इस बुराई को खत्म करने के लिए आज जौहर एसोसिएशन के सैफ वारसी,सैय्यद शाबान, शहनावाज अन्सारी, एहतेशाम अन्सारी, खुर्शीद रजा, तौफीक खान, शहनवाज, नफीस अन्सारी, मिन्टू अन्सारी, आजम महमूद, मोहम्मद शारिक, मुन्ना खान, सैय्यद सुहैल, जीशान अन्सारी, आगे आए और पैगम्बर ए इस्लाम की यौम-ए-विलादत पर हल्फ(शपथ ली कि मैं अपने विवाह मे दहेज नही लूंगा) यह एक पहल है इंशाअल्लाह बहुत जल्द जौहर एसोसिएशन के इस जागरूकता अभियान से युवाओं मे नई सोच का संचार होगा और दहेज जैसी बुराई हमारे समाज से दूर होगी।

दक्षिण अध्यक्ष सैय्यद शाबान ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.ल.की सुन्नतों पर चलकर ही समाज का उद्धार हो सकता है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,सैय्यद शाबान, रईस अन्सारी राजू, शब्बीर अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, नफीस अहमद, शहनावाज शमीम, नफीस अन्सारी, मिन्टू अन्सारी, शहनावाज अन्सारी, शहाबुद्दीन रजा आदि थे