चमनगंज सड़क निर्माण मामला पार्षद से लेकर ठेकेदार तक ने किया मनमानी धूल गुबार से जनता परेशान




-----------------विधायक इरफान सोलंकी ने किया मुआयना जाँच कराने का दिया आशवासन -----------------

कानपुर:चमनगंज जुबली कालेज रोड पर बनाई गई सड़क निर्माण मे क्षेत्रीय पार्षद से लेकर ठेकेदार ने सिर्फ और सिर्फ अपनी मनमानी से काम कराया क्षेत्रीय जनता चिल्लाती रही कि सड़क एक बार बनेगी लिहाज़ा काम सही कराया जाए मगर इन लोगो ने जनता की एक न सुनी इनको तो जल्द से जल्द काम कराकर नगर निगम मे दर्ज कराना है चाहे निर्माण सही हो या खराब सड़क इतनी ज़्यादा खराब बनी है कि इसमे सस्ती वाली सीमेंन्ट सिर्फ नाम की डाली गई है सड़क पर धूल गुबार इतनी ज़्यादा है कि लोगो का रहना दूबर हो गया है क्षेत्रीय निवासी हाजी कमरूद्दीन,हाजी शरफुद्दीन मन्सूरी,शकील अहमद,हलीम बुक सेन्टर के मोहम्मद शारिक,मोहम्मद इस्माईल,पप्पू पेन्टर ने इसकी शिकायत विधायक इरफान सोलंकी से की तो गुरूवार को विधायक ने सड़क का मुआयना किया सड़क की खराब दुर्दशा देख विधायक ने ठेकेदार पर जमकर गुस्सा उतारा और गालियाँ दी साथ ही इंन्जीनियर द्वारा जाँच कराने का आश्वासन दिया पार्षद को मालुम हुआ कि विधायक दौरा करने आ रहे तो उन्होंने सफाई कर्मी की स्पेशल टीम लगवाकर दोपहर 1 बजे सफाई करना शुरू करा दिया ताकि सच्चाई पर पर्दा डल जाए लेकिन क्षेत्रिय लोगो ने जमा हुए मलवे को ही विधायक के सामने ले आए जिसपर विधायक ने तुरन्त फोटो खींची साथ ही जाँच कराने का आश्वासन दिया क्षेत्रीय निवासी हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी ने पार्षद लियाकत अली को फोन करके बात की तो उन्होने आने को कहा लेकिन नही आए आज फोन किया तो फोन का जवाब नही मिला पार्षद के सौतेला व्यवहार से क्षेत्रीय जनता खुश नही है इसी तरह जुबली रोड की छोटी छोटी गलियों का निर्माण मे भी सिर्फ खानापुरी कर जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है ऐसे मे जब जाँच होगी तो दुध का दुध पानी का पानी सब सामने आ जाएगा!