कानपुर। मिल्लत सोसाइटी फॉर एजुकेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सिटी पब्लिक स्कूल हिमायू बाग चमनगंज बच्चों का नातिया मुशायरा आयोजित किया गया मुशायर का आगाज़ फैजान के तिलावते कलाम पाक से हुए बच्चों ने नातिया कलाम पेश किए मुशायरे का संचालन इलमा मिर्जा व मोहम्मद शयानं ने किया मुशायरा तीन ग्रुप में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया अहसान आमना का लाल हुमा ने नवी नवी शेजा ने चमक तुझसे पाते हैं सब पाने वाले जो बोलने आ गए आ गए हमारे नबी आ गए अरहान ने मेरा दिल भी चमका दे मदीने वाले हुमैरा रानी जमन मैला नहीं होता जमी मैली नहीं होती तबस्सुम ने मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना आदि नातिया कलाम पेश किए मुशायरे में मुख्य रूप से सिटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सवा तबस्सुम डॉक्टर शमा खान मिल्लत सोसाइटी फॉर एजुकेशन के अध्यक्ष डॉक्टर शाहनवाज खान नौशाबा खान शरिका शाज़िन फातमा नूर अफ्शा फैजान आदि लोग मौजूद थे
चमनगंज में बच्चों का नातिया मुशायरा आयोजित