चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर बच्चों को दिये उपहार

- धूमधाम से मनाया देश के प्रथम प्रधानमंत्री का जन्मदिवस। 
- विद्यालयों में रही बाल दिवस की धूम।


 


गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चाचा नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये गये। जिसमें अध्यापकों व विद्यालय प्रबन्धन सहित गणमान्यों ने बच्चों को उपहार आदि भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया। 
गुरूवार को नगर के रामगंज स्थित गोमती देवी आदर्श इंटर कालेज में प्रबन्धक विजय मिश्र व प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन कर व बच्चों को मिष्ठान वितरित कर चाचा नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। प्रबन्धक ने कहाकि देश के प्रथम प्रधानमंत्री ने देश को नई उर्जा देने के साथ-साथ अपने योग्य नेतृत्व के द्वारा देश का चैमुखी विकास कर विश्व में देश की पहचान को स्थापित किया था। हम सभी को उनके जीवन व आदर्शो से प्रेरणा लेते हुए देशहित में कार्य करना चाहिए। इसी प्रकार नगर के लकी मानसिक दिव्यांग अनाथ आश्रयगृह, एबी गल्र्स डिग्री कालेज, एचएम डिग्री कालेज, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर, जेपी एजूकेशन सेंटर, केसी एजूकेशन सेंटर, सिटी मांटेसरी स्कूल, आरडी मार्डन पब्लिक स्कूल, गुरूकुल पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती को बाल दिवस के रूप में वन्दना, अभिनय मंचन, देश गीत, नृत्य, कहानी, चुटकुले आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर प्रबन्धक बाई0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य प्रबल प्रताप सिंह, डा0 जहीर, आफाक हुसैन, विनय त्रिपाठी, अर्जुन लाल, अतुल मिश्रा, शमशाद खां, सतीश चन्द्र शर्मा, संदीप पाठक, कमलेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, करतार सिंह, रामू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।