भारत बनाम नेपाल टीम का 3 दिवसीय मुकाबला शहर में
कानपुर। स्पोर्ट्स टूरिज्म इण्डिया एवं सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा 3 दिसम्बर अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बेनाझाबर बृजेन्द्र स्वरूप पार्क पालिका स्टेडियम में भारत बनाम नेपाल की ब्लाइंड क्रिकेट टीम द्वारा 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच कराया जा रहा है। यह जानकारी काकादेव स्थित पकवान रेस्टोरेन्ट में हो रही पत्रकार वार्त के दौरान स्पोट्र्स टूरिज्म इण्डिया के चेयरमैन विजय सिंह मर्तोलिया एवं सपोर्ट फाउंडेशन की प्रेसीडेंट/स्पोट्र्स टूरिज्म इण्डिया की नेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट ज्योति शुक्ला ने दी । उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को पहले मैच का उद्घाटन कानपुर नगर के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक करेंगे। इस मौके पर शहर के तमाम गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।

इण्डिया टीम के कैप्टन सुनील रमेश के अलावा टीम के सदस्य विष्णु बी, माधावालु, नीलेश, सोवेन्द्र भण्डारी, कालिया प्रधान, अजय कुमार रेड्डी, लोकेश, मो. इरफान, मो. फैजल, ए रवी, दीपक, राहुल महाले, लिंगाराज रौत्रा, मो. फैजुअल(अलीगढ़ उत्तर प्रदेश) के अलावा टीम के कोच जॉन दाविद, मैनेजर प्रतीक पूरी टीम के साथ शहर आ चुके है। इण्डिया की टीम 10 राज्यों में मैच खेल चुकी है साथ ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप (ओडीआई) जीत चुकी है। नेपाल की टीम 30 नवम्बर को शहर आ जाएगी। पत्रकारों द्वारा पूछे गए तमाम सवालों का जवाब आयोजकों ने दिया। इस मौके पर तनवीर दाद, शाहिद, पादरी सतेन्द्र श्रीवास्तव, मंजू आनन्द, विनय आनन्द, दीपिका कपूर, स्नेहलता लाल, राशि गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे।