बच्चों को वितरित की गयी पठन-पाठन सामग्री


कानपुर नगर, देश में लाखो बच्चे ऐसे है जो किसी मजबूरी के चलते जहां स्कूल नही जा पा रहे है वहीं लाखो बच्चे ऐसे भी है जो स्कूल तो जाते है लेकिन पढने के लिए उन्हे काॅपी, किताब व अन्य सामग्री तक मुहैया नही हो पाती है। कुछ ऐसे ही बच्चो के बीच पहुंच कर बाल्मीकि समाज युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री सुनील सुमन ने पठ्न-पाठन सामग्री का वितरण किया।
            समाज में कहीं न कहीं कुछ अच्छे लोग और संस्थाये अपना दायित्व समाज के प्रति पूरी इमानदारी से निभा रहे है और शायद इसका फायदा भी हो रहा है। ऐसे लोग बिना किसी स्वार्थ के समाज की सेवा में लगे रहते है। बच्चों को पढने की सामग्री का वितरण करने के लिए वाल्मीकि समाज युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री सुनील सुमन ने मलिन बस्तियों की जुग्गी झोपडियों में रहने वाले परिवारो के बच्चों के पढाई के लिए सामग्री देने का जिम्मा उठाया है। वह ऐसे बच्चों के बीच पहुंच रहे है और लगातार उन्हे पढाई से सम्बन्धि सामग्री का वितरण कर रहे है। सुनील का कहना है कि इस समाज में शिक्षा की दर बहुत कम है और यहीं कारण है कि दूसरी जातिया इस समाज से दूर रहना चाहती है। कहा यदि देश में हमे बराबरी का दर्जा मिल सकता है तो वह शिक्षित होकर। शिक्षा से हम अपना नही नही अपने समाज तथा शहर के साथ देश की उन्नति में भी भागीदार बन सकते है और देश की समाज की मूल धारा मे शामिल हो सकते है। आज सभी प्रबुद्ध वर्ग को चाहिये कि शिक्षा के लिए ऐसे कार्य करे, शिक्षा का दान महादान है। इस अवसर पर दिलावर अली, बरजंग प्रसाद, नीरज, सनी, शिक्षक अभय सिंह, ईशान बाजपेई, कु0 सीमा, प्रिमय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।