बाल दिवस के रूप में मनाया गया चाचा नेहरू का जन्मदिन 

- विद्यालयों में हुए अलग-अलग कार्यक्रम 
- सीपीएस के बाल मेला का डीएम ने किया उद्घाटन



बाल मेले में तीरंदाजी करते जिलाधिकारी संजीव सिंह व अस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्र को गुलाब का फूल देती प्रधानाचार्या आसिया फारूकी।  
फतेहपुर। आजादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में समूचे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। सभी विद्यालयों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर पं0 नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सीपीएस के बाल मेला का जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उद्घाटन किया। 
शहर के चित्रांश नगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर मेला एवं टैलेंट हंट का जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यर्पण कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का फीता काटकर निरीक्षण किया। छात्राओं द्वारा गणेश प्रस्तुति को देखा। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित किया और बालदिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह ने लकी ड्रा के कूपन निकाल कर विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंह, अभिषेक सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, जंगबहादुर सिंह मखलू, सीपीएस के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, निदेशक प्राची श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री ज्योति प्रवीण, सुधा पाण्डेय आदि मौजूद रही। वहीं नगर शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत अस्ती वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी बाल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा स्टाल भी लगाये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी प्रदीप गर्ग ने स्टालों का अवलोकन किया और कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। राज्यपाल से पुरस्कृत विद्यालय की प्रधानाचार्या आसिया फारूकी ने छात्र-छात्राओं को चाचा नेहरू के जीवन परिचय से अवगत कराते हुए सच्चाई के मार्ग पर चलने की नसीहत दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। 
इसी तरह शहर के खम्भापुर स्थित श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग आवासीय विद्यालय में ममता फाउण्डेशन द्वारा बाल दिवस का आयोजन किया गया। संस्था ने मानसिक मंदित एवं मूकबधिर छात्रों के बीच केक काटकर तथा 40 दिव्यांग बच्चों को मिष्ठान, कापी, पेन्सिल व बाॅल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिव्यांग विद्यालय के उपाध्यक्ष डा0 वकील अहमद किया। फाउण्डेशन के कोषाध्यक्ष दीवाकर ने नेहरु जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। अन्त में प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने आए हुए अभिभावको, अतिथियों एवं सभी सम्रान्त लोगों का अभार व्यक्त किया। इस मौके पर मनीष कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सविता, सर्वेश कुमार, हेमन्त सिंह, रंजन सिंह, राजेन्द्र कुमार, सुमन देवी, रेनू, सुनीता सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे। इसी प्रकार शहर के जयरामनगर साईं विहार स्थित साईं सिटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी नेहरू जी के जन्मदिन पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों समेत अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक पवन सिंह गौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उप प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।