बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण 

कानपुर, सकर वेलफेयर सोसाइटी  की प्रबंधक डॉक्टर नूरी शौकत की नेतृत्व में स्कूली बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर शिक्षा सामग्री दी गई नन्हे-मुन्ने बच्चों को चेहरे पर खुशी झलक उठी लगता हो जैसे संसार का सारा सुख उनके चेहरों पर था! प्रबंधक डॉ0नूरी शौकत ने कहा कि शिक्षा विद्या रूपी धन है इस धन को बांटने से शिक्षा बढ़ती है यदि इस धन को आप रोक लेंगे तो शिक्षा कभी आगे नहीं बढ़ेगी यह नन्हे मुन्ने बच्चे जब शिक्षा ग्रहण करेंगे तो देश का नाम ऊंचा होगा समाज में रहने वाले बुद्धिजीवी शिक्षा की ओर लोगों को जागरूक करते हैं शकर वेलफेयर सोसाइटी का  लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा आशिक्षित ना रहे सबको शिक्षा  मिले इसलिए समय-समय पर संस्था द्वारा गरीब बच्चों की पढ़ाई, शादी समारोह, कैंप लगाकर गरीबों को खाना खिलाने का कार्य करते रहते हैं जिससे एक और एक ग्यारह बन कर अशिक्षित को शिक्षित बनाएं।