अहम फैसले को लेकर पुलिस फोर्स ने किया गस्त अमन चैन बनाये रखने की अपील




कानपुर । अहम फैसले के आने से पहले लगातार पुलिस प्रशासन क्षेत्रों में गश्त करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर अपील करते हुए नजर आ रही है तो वही क्षेत्रीय लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कोतवाली सीओ राजेश पांडे और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर ,रामनारायण बाजार ,बिरहाना रोड और कुरसँवा में पैदल गस्त किया । साथ ही क्षेत्र के लोगों को फैसला आने के संबंध में शांति बनाए रखने की अपील भी की और आपसी भाईचारा अमन-चैन कायम रखने को लेकर उन सभी को जागरूक भी किया गया। पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोग भी लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए आपको बताते चलें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की घड़ी नजदीक है जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है ,और कानून व्यवस्था ना बिगड़े जिसको लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए नजर आ रही है ।सीओ राजेश पांडे ने बताया कि शीर्ष कोर्ट का निर्णय जो भी हो सभी को शांति का परिचय देना है और कोई भी ऐसी अराजकता असामाजिक नहीं लानी है जिससे कोई भी माहौल बिगड़ सके।