आरक्षण कोटा पूरा करने की मांग को लेकर 3 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का प्रदर्शन

कानपुर,राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजनो का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 3 दिसम्बर  को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए दिव्यांगजनो को जागरूक करके लखनऊ पहुंचने की अपील करेगी।

      राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा नहीं कर रही है। सरकारी योजनाओं में भी आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे देश के दिव्यांगजनो में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पूरा करवाने के लिए क्रमबद्ब आन्दोलन चलाएगी। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार चाहे तो समाजिक समानता कानून बनाकर दिव्यांगजनो को नौकरी रोजगार विभाग  समाजिक सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी दे सकती है लेकिन सरकार की मंशा दिव्यांगजनो के प्रति ठीक नहीं है। सरकार सारे काम राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जल्द ही इस मामले में देश व्यापी आंदोलन चलायेगी।आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है।

आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, राहुल कुमार, बंगाली शर्मा,अशोक कुमार वर्मा, पवन राने, जौहर अली , शत्रुघ्न सिंह आदि मौजूद थे।