विदेशी कम्पनियों के कृषि उत्पाद खरीदने पर भाकियू बिफरी 


बैठक को सम्बोधित करते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान।  


फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा विदेशी कम्पनियों के कृषि उत्पाद खरीदने सम्बन्धी समझौते की जमकर निन्दा की गयी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान ने कहा कि केन्द्रीय आहवान पर चैबीस अक्टूबर को मुरादीपुर चैराहे पर महापंचायत लगाकर समझौते का विरोध किया जायेगा। इसके अलावा रेलवे ट्रैक को भी जाम किया जायेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। 
मासिक बैठक सोमवार को नहर कालोनी परिसर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमें निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय आहवान पर केन्द्र सरकार द्वारा विदेशी कम्पनियों के कृषि उत्पाद खरीदने के समझौते के विरोध में स्थानीय किसान यूनियन द्वारा कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित मुरादीपुर चैराहे पर महापंचायत लगाई जायेगी। उन्होने जिले भर के किसानों से महापंचायत में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर शासन व प्रशासन को ताकत का एहसास कराने का आहवान किया। मासिक बैठक में बताया गया कि महापंचायत में बरसात से हुयी फसलों का नुकसान, घर गिरी, जिले की बदहाल सड़कें, आवारा पशुओं की भरमार, जिले में तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं व विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दे भी उठाये जायेंगे। इसके अलावा नहरों की सफाई एवं टेल तक पानी पहुंचाने का मुद्दा भी महापंचायत में उठेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, राजेश सिंह, अशोक उत्तम, दीपक गुप्ता, राम सहाय पटेल, प्रवीण सिंह, नवल पटेल, दीपेश सिंह, कृष्ण पाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, अंगद सिंह, नागेन्द्र सिंह, संतोष कुमार बाजपेयी, रज्जन सिंह, सोनू सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।