कानपुर:आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ फाजिले बरेलवी रजि अल्लाहु अन्हु का 101 वाँ उर्स मुबारक 23,24,25 अक्टूबर को बरेली शरीफ मे होगा जिसमे मुल्क के चारो ओर से ज़ायरीन शिरकत करते है इतना ही नही विदेशो से भी बड़ी तादाद मे आला हज़रत के अक़ीदतमंद हाजिर होते हैं तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर व सुन्नी जमीयतुल उलेमा के नायब सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री ने बताया कि आला हज़रत के उर्स मुबारक पर लाखो की तादाद मे अक़ीदतमंद हाजिर होते हैं शहर कानपुर से भी बड़ी तादाद मे ज़ायरीन उर्स मे शिरकत करेंगे पिछले सालों की तरह इस साल भी बरेली शरीफ के लिए शहर कानपुर के चमनगंज, कर्नलगंज, बेकनगंज, तलाक़ महल, बाबूपुरवा, शुजातगंज, फेथफु
उर्स-ए-आला हज़रत में आज शहर कानपुर से बसें होंगी रवाना