उर्दू प्रेस क्लब के नगर कार्यालय का हुआ उद्घाटन


कानपुर। महानगर कहे जाने वाले शहर पर जहां पर आए दिन पत्रकारों पर अत्याचार बढता जा रहा है जहां पर पत्रकारों के परिजनों को भी बख्शा नहीं जा रहा है, जिसको देखते हुए पत्रकारों में बहुत ही आक्रोश बना रहता है। पत्रकार अपने कार्यों को ठीक से नहीं कर पाता है, इसी को देखते हुए उर्दू प्रेस क्लब का गठन किया गया था जिसमें पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न व अत्याचारों को रोकने के लिए जमीनी स्तर से कई लड़ाइया भी लड़ी गयी हैं और आगे भी ये मुहिम जारी रहेगी। 
रविवार को उर्दू प्रेस क्लब के नगर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार साथी, समाज सेवक व कवि मौजूद थे। उर्दू प्रेस क्लब नगर कार्यालय का उद्घाटन रेल बाजार मे स्थित बरकाती मस्जिद वाली गली में दैनिक तस्वीर आज कल समाचार पत्र के प्रिटिंग प्रेस के निकट किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे कैंट विधायक माननीय सुहेल अंसारी मौजूद रहे। उर्दू प्रेस क्लब के चेयरमैन डाक्टर इकबाल अहमद व मंडल अध्यक्ष (कानपुर) राजेंद्र की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डाक्टर इकबाल अहमद ने बताया कि इस प्रेस क्लब मे कोई भी पीड़ित, जिसकी पुलिस प्रशासन सुनवाई नहीं करती है। इस क्लब के माध्यम से उनकी आवाज को सभी अधिकारियों तक पहुचाया जाएगा और अधिक से अधिक न्याय दिलाया जाएगा। वही मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ने अपने शब्दों मे कहा कि पत्रकारों पर आए दिन अत्याचार बढ़ता जा रहा है उन पीड़ित पत्रकारों व उनके परिजनों को न्याय दिलाया जाएगा। 


   
कार्यक्रम का संचालन एस.पी. विनायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अजय ने उर्दू के विषय मे कई विशेष जानकारी दी जहां पर उर्दू प्रेस क्लब के चेयरमैन व कानपुर मडंल अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अजय, डाक्टर जफर अकबराबादी को माला पहना कर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम में छावनी परिषद् के वार्ड नम्बर -3 के सभासद श्री लाखनलाल ओमर ने भी आमंत्रित थे।  उन्होंने उर्दू प्रेस क्लब के शहरी कार्यालय के उद्घाटन पर ख़ुशी का इज़हार किया।  


      
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आज का कानपुर समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक व उर्दू प्रेस क्लब के चेयरमैन डाक्टर इकबाल अहमद, दैनिक तस्वीर आजकल समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक व उर्दू प्रेस क्लब अध्यक्ष ( कानपुर मंडल) राजेन्द्र, नगर महामंत्री एस पी विनायक, मीडिया प्रभारी मो. अकरम अन्सारी (सम्पादक - फिरासतुल मोमिन कदीम), कोषाध्यक्ष, व उद्योग नगरी टाइम्स के सम्पादक फैसल हयात, स्टेप अहेड के सम्पादक अश्विनी दीक्षित, मुकीम कुरैषी, सद्भावना की पहल के उप संपादक, आजाद पर जुल्म के सम्पादक हाषिम आजाद, परिधि समाचार पत्र के संपादक, सौरभ गुप्ता, नदीम सिद्दीकी, अंजली सिंह, टीकम सिंह, नीरज राणा, सना खान, सपना श्रीवास्तव, शादाब, सौरभ, उज्जवल, पवन कश्यप, मोहम्मद इमरान, अनस अहमद, नौशाद अहमद अंसारी, शकील अहमद, अफजाल हुसैन उस्मानी, नूरुस्लाम, आल इडिंयन रिपोर्टर एसोसिएशन (आईरा) से जिला उपाध्यक्ष शिवमगंल सिंह, महामंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ मंत्री मयंक सैनी, मीडिया प्रभारी चांद खान, जिला कार्यकारिणी दिलशाद आदि वरिष्ठ पत्रकार, समाज सेवक, कवि, अन्य समाचार पत्र व अन्य पत्रकार सगंठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।